सेवा पर्व 2025 की सफलता गाथा : पशु बीमा और त्वरित उपचार से मिली राहत

( 248 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 25 01:09

उदयपुर, सेवा पर्व पखवाड़ा – ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के अंतर्गत कदमाल में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना लागू की गई। इस योजना का उद्देश्य भेड़-बकरी पालकों को आकस्मिक निधन से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाना और उन्हें संबल प्रदान करना है। शिविर में 10 पशुपालकों को बीमा पॉलिसी वितरित की गई।

किसानों को मिली बीमा पॉलिसी

पॉलिसी का वितरण बडगांव तहसील की प्रधान श्रीमती प्रतीभा नागदा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने नारा दिया – “पशुधन है अनमोल, कराए बीमा बचाए मोल।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सपना धरातल पर उतारने के लिए पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग और राज्य बीमा प्रावधायी निधि विभाग ने संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई की है।

शिविर में एसडीएम लतिका पालीवाल (प्रभारी), आईएएस सृष्टि डबास (विकास अधिकारी), तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, ब्लॉक पशुपालन अधिकारी डॉ. दत्तात्रेय चौधरी, अतिरिक्त विकास अधिकारी हितेश जोशी और पशु चिकित्सक डॉ. निर्मल कुमार उपस्थित रहे।

मोबाइल वेटरनरी यूनिट से बैल का इलाज

सेवा पर्व के तहत कठार में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में पशुपालक सुरेश पुत्र गंगाराम गायरी ने बताया कि उसके बैल का सींग टूट गया है। इस पर शिविर प्रभारी एसडीएम लतिका पालीवाल ने पशुपालन विभाग को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए।

मोबाइल वेटरनरी यूनिट 1962 के प्रभारी डॉ. ललित जोशी, पैरावेट हंसराज गोरा, पीडीपी रमाकांत चोबीसा और टीकम सिंह राणा ने बैल का उपचार कर सींग की ड्रेसिंग की। पशुपालक को तत्काल राहत प्रदान की गई।

अधिकारी और समाजसेवी रहे मौजूद

शिविर में नायब तहसीलदार रमेश सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त विकास अधिकारी अनुमानसिंह गुर्जर, विकास पंवार, एलआई ईसवाल, अंबालाल जाट, पीडीपी प्रेमसिंह, समाजसेवी जितेंद्र नागदा और भाजपा उपाध्यक्ष शंभु शहर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.