जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जीएसटी बचत उत्सव की समीक्षा बैठक आयोजित

( 333 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 25 00:09

जीएसटी स्लैब में ऐतिहासिक बदलाव से आमजन को मिलेगी राहत

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जीएसटी बचत उत्सव की समीक्षा बैठक आयोजित

जैसलमेर, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी स्लैब में किए गए ऐतिहासिक बदलाव देश की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती प्रदान करेंगे। यह निर्णय आमजन केंद्रित है और इसका सीधा लाभ देश के हर नागरिक को मिलेगा। साथ ही, 22 सितम्बर को सूर्याेदय के साथ पूरे देश में प्रभावी रूप से लागू हुए इस सुधार का सबसे अधिक असर आम आदमी की मूलभूत आवश्यकताओं जैसे रोटी, कपड़ा मकान सहित अन्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट के रूप में देखने को मिलेगा।

जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जीएसटी बचत उत्सव (22 से 29 सितम्बर 2025 के सफल आयोजन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य आमजन को जीएसटी में किए गए सुधारों के लाभों से अवगत कराना है। साथ ही, व्यापारियों को प्रेरित किया जाए कि वे इस कर राहत का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएं। जिससे जीएसटी स्लैब में बदलाव का फायदा गरीब, किसान, महिला, दुकानदार और व्यापारी सहित सभी वर्गों को लाभ मिल सके।

जिला कलक्टर ने संयुक्त आयुक्त, राज्य कर विभाग, वृत जैसलमेर को निर्देश दिए कि वे माननीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संघों, कर संघों, चौम्बर ऑफ कॉमर्स जैसी संस्थाओं से समन्वय कर विशेष बैठकें आयोजित करें। साथ ही, इन बैठकों के माध्यम से जीएसटी सुधारों, कर सरलीकरण एवं उपभोक्ता हितों पर चर्चा की जाए एवं इस जानकारी को जनसामान्य तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि कर प्रणाली में लाए गए परिवर्तन आमजन के लिए राहतकारी हैं, और इस प्रकार के उत्सव इन लाभों को धरातल तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं।

जीएसटी बचत उत्सव के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान में ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का आयोजन जैसलमेर सहित राज्य भर में किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से आमजन को जीएसटी सुधारों, दरों में कमी एवं बचत के लाभों की जानकारी दी जाए, ताकि अधिकाधिक लोगों को राहत मिल सके।

इस दौरान उन्होंने जीएसटी सुधारों के संदेश को अधिकतम जनता तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया, स्थानीय मीडिया एवं सामुदायिक संचार माध्यमों का प्रभावी उपयोग करने एवं शिविरों में कर सरलीकरण की जानकारी सुलभ भाषा में समझने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल एवं संयुक्त आयुक्त, राज्य कर विभाग, वृत जैसलमेर पंकज पंवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.