"संभाग स्तरीय आयुर्वेद दिवस पर विशाल निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर एवं सम्मान समारोह" 

( 3597 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 25 17:09

 "दसवाँ आयुर्वेद दिवस 23 सितंबर 2025 को तेरापंथ भवन में मनाया जाएगा" 

"संभाग स्तरीय आयुर्वेद दिवस पर विशाल निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर एवं सम्मान समारोह" 

आयुर्वेद विभाग उदयपुर द्वारा दसवाँ आयुर्वेद दिवस के पावन अवसर पर दिनांक 23 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को तेरापंथ भवन, नाइयों की तलाई, कालाजी गोराजी, उदयपुर में दसवाँ संभाग स्तरीय आयुर्वेद दिवस समारोह एवं मल्टी स्पेशलिटी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जा रहा है।

 विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श सेवाएं 

शिविर में आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श, पंचकर्म चिकित्सा, विभिन्न रोगों की जाँच एवं उपचार सेवाएँ प्रदान की जाएँगी।

 उत्कृष्ट सेवाएँ देने वाले होंगें सम्मानित 

उत्कृष्ट सेवाएँ देने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को सेवा सम्मान एवं योग्यता सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।

 
शिविर में विभाग द्वारा उपलब्ध निःशुल्क सुविधाएँ 

जाँच विभाग (जैसे - बी.पी., मधुमेह, थायराइड, वजन आदि की जाँच एवं परामर्श), स्त्री रोग परामर्श, दर्द निवारण (Pain Clinic), चर्म रोग परामर्श, प्रिवेंटिव हेल्थ, पाइल्स, फिशर, फिस्टुला एवं आयुर्वेदिक सर्जरी, पंचकर्म परामर्श (विरेचन, बस्ती कर्म, स्वेदन, नस्य आदि), योग क्लिनिक एवं रोगानुसार योगाभ्यास, बाल रोग परामर्श एवं स्वर्ण प्राशन संस्कार, आयुर्वेदिक सौंदर्य प्रसाधन (Ayurved Cosmetology & Tricology), मौसमी व्याधियों से बचाव एवं उपचार, प्रकृति परीक्षण, उदर रोग परामर्श, एलर्जी एवं अस्थमा परामर्श, नशा मुक्ति परामर्श, औषध वितरण, वनौषधि प्रदर्शनी एवं औषधीय खेती परामर्श आदि आदि।
 
 संभाग स्तरीय समारोह में लेंगें भाग 
 
इस अवसर पर उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों से अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक, उपनिदेशक, सहायक निदेशक, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, नर्स, कम्पाउंडर, परिचारक, मंत्रालयिक कर्मचारी, आयुर्वेद प्रेमी एवं योग साधकगण बड़ी संख्या में भाग लेंगे। 

आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक  डॉ. महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि “आयुर्वेद दिवस विभाग की उपलब्धियों का उत्सव हैं, साथ ही आमजन को स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में जागरूक करने का सुअवसर भी है"। इस शिविर और समारोह के माध्यम से आयुर्वेद के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
 
कार्यक्रम संयोजक व  वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि तेरापंथ भवन में आयोजित होने वाले शिविर का मुख्य उद्देश्य "निःशुल्क परामर्श के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुँचाना है। साथ ही उत्कृष्ट सेवाएँ देने वाले सहयोगियों को सम्मानित कर विभागीय कार्यक्षमता को और अधिक मजबूत करना"।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.