उदयपुर। इनरव्हील क्लब दीवास ने साहस आर्ट फाउंडेशन के साथ मिलकर समाजसेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए चेतक स्थित थियोसोफिकल सोसाइटी लॉज के बच्चों के लिए प्रोजेक्टर की सहायता से प्रेरणादायी फिल्म “सितारें जमीन पर” का प्रदर्शन किया। फिल्म का बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ आनंद लिया। इस दौरान उन्हें शिक्षा का महत्व, आत्मविश्वास तथा जीवन की कठिनाइयों और कमियों के बावजूद कभी हार न मानकर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा मिली।
दीवास की पूर्वाध्यक्षा नयना जैन ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके खाने-पीने का भी पूरा ध्यान रखा गया। बच्चों को मिठाई, फल, बिस्किट, चने और सींगदाने परोसे गए, जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ गया। इस पहल से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान तथा दिलों में नई आशा का संचार हुआ। इस सराहनीय कार्य में साहस आर्ट फाउंडेशन से ज्योति चैरड़िया और आनंद
चोरड़िया ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। वहीं थियोसोफिकल सोसाइटी की सुपरवाइजर सोनिया रावत ने भी आयोजन को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया। इस अवसर पर राजेश जैन भी उपस्थित रहे।