अग्रसेन महाराजा के जन्मोत्सव पर पूजन एवं महाआरती सम्पन्न

( 521 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 25 17:09

अग्रसेन महाराजा के जन्मोत्सव पर पूजन एवं महाआरती सम्पन्न

उदयपुर। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की प्रदेश एवं जिला इकाई द्वारा आज भगवान श्री अग्रसेन  के जन्मोत्सव के अवसर पर पूजन एवं महा आरती का आयोजन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि सर्वप्रथम भगवान अग्रसेनजी के चित्र के समक्ष दीप प्रजल्वन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महामंत्री नरेशकुमार अग्रवाल ने बताया कि  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल रहे एवं विशिष्ट अतिथि सेंट्रल जीएसटी के  सहायक कमिश्नर आर. के अग्रवाल रहे।
कार्यक्रम में सरंक्षण जिला सत्यनारायण अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री नरेश कुमार अग्रवाल, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पुष्पलता तायल, एवं महिला प्रकोष्ठ जिला महामंत्री रेखा अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन पधारे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में भगवान अग्रसेनजी की जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समाजजन को अधिक से अधिक महासभा से जुड़ने की अपील की। जिला अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित समाज जनों को समाज हित में कार्य करने की अपील की।
महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पुष्पलता तायल द्वारा भी सभी को भगवान अग्रसेनजी के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में महाआरती की गई।
महिला प्रकोष्ठ द्वारा गणेश वंदना एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। अंत में महामंत्री नरेश कुमार अग्रवाल द्वारा पधारे हुवे सभी समाज जन एवं लेक गार्डन सोसाइटी के। बंधुओ का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.