मेवाड़ की कला संस्कृति व इतिहास के संवर्द्धन को समर्पित अक्षय लोकजन त्रैमासिक पत्रिका (जुलाई-सितम्बर 2025 ) विमोचन प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री ज्ञान देव विश्वकर्मा, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलशर, द्वारा अक्षय लोक जन पत्रिका के प्रकाशक जयकिशन चौबे, संपादक मनोहर लाल मुंदड़ा, प्रोफेसर विमल शर्मा, मोहम्मद रिजवान, नरेंद्र उपाध्याय की उपस्थिती में किया गया| प्रकाशक जय किशन चौबे ने बताया कि "वंदनीय भारत स्वतंत्र भारत" नामक इस सयुक्तांक का अवरण पृष्ठ भारत के 60 महानतम क्रांति वीरों के चित्र लिए है |
समीक्षा करते हुए प्रो विमल शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन के पुरोधा, महापुरुषों की बाल कथाएं, महाराणा सांगा की वीरता, अमरचंदिया तालाब का इतिहास, महाराणा प्रताप कालीन योद्धा कृष्णा दास, सहित धार्मिक आलेख अभिमन्यु के रथ का पहिया, जैन धर्म और पर्युषण, विभिन्न धर्मो में दया और दान, नागवंश , जैसी 24 उत्कृष्ट रचनाए इस अंक में प्रकाशित हैं |