सिंधी समाज शिकारपुर पंचायत की बैठक सम्पन्न, समाज सुधार हेतु लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

( 700 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 25 11:09

सिंधी समाज शिकारपुर पंचायत की बैठक सम्पन्न, समाज सुधार हेतु लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

उदयपुर। सिंधी समाज की पूज्य शिकारपुर पंचायत कार्यकारिणी की बैठक भोपालपुरा स्थित दिनेश वनवारिया के कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज सुधार के लिए पूर्व में प्रस्तावित नियमों का अवलोकन कर उन पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान समाज में व्याप्त आडंबर और दिखावे पर रोक लगाने के उद्देश्य से कई ठोस एवं आवश्यक सुधारों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।

 

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों में विवाह अवसर पर मिनी बारात निकालने पर रोक, स्वागत के समय दूल्हे एवं संबंधियों को नोटों की माला पहनाने पर पूर्ण प्रतिबंध, तथा बारात के दौरान रास्ते में महिलाओं के नृत्य पर पाबंदी शामिल रही।

इसी प्रकार मृत्यु भोज के अवसर पर केवल परिवार एवं बहन-बेटियाँ ही शामिल होंगी और इस अवसर पर किसी भी प्रकार का पंचायती भवन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण की दिशा में उन्हें आगे आने के अवसर प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया।

 

कार्यकारिणी बैठक में महासचिव हीरानंद चैनानी ने समाज के निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की प्रगति की जानकारी दी और अब तक हुए व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

 

बैठक में संरक्षक लक्ष्मणदास बजाज, प्रकाश मोटवानी, अध्यक्ष सुखराम सिंह बालचंदानी, उपाध्यक्ष सुनील कालरा एवं मनोहर नागदेव, सचिव गिरधारी छाबड़ा, ठाकुर मनवानी, दिनेश वनवारिया, विशनदास देवानी, प्रहलाद बालचंदानी, संजय आहूजा, हरीश छाबड़ा एवं शशि बुधवानी सहित अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने समाज सुधार हेतु अपने विचार रखे और आवश्यक संशोधनों पर सहमति दी।

 

बैठक के अंत में कार्यकारिणी के सदस्यों ने वलीचा स्थित निर्माणाधीन संस्कार भवन का निरीक्षण किया और वहां हो रहे कार्य की प्रगति का जायजा लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.