उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ परिसर में सोमवार प्रातः शुभ मुहूर्त में माता दुर्गा प्रतिमा के साथ घट स्थापना की गई।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर हवनात्मक अनुष्ठान के साथ माता से विश्वशांति की कामना की गई।
संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने माता के श्रृंगार के साथ उनकी आरती कर नेवैद्य अर्पित किया। नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों ने माता के भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
माता के पाण्डाल में 10 दिनों तक सुबह-शाम स्तुति के साथ महाआरती होगी। रात्रि में निःशुल्क सर्जरी के लिए दिव्यांगजन के साथ आई महिलाएं गरबा रास करेगी।