नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

( 848 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 25 09:09

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

भक्ति और उपासना के महापर्व नवरात्रि स्थापना की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नवरात्रि का यह उत्सव हमें मातृ शक्ति के प्रति श्रद्धा व आराधना करने की प्रेरणा देता है। यह लोगों को जीवन में उचित एवं पवित्र कार्य करने और सदाचार अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। भारतीय आध्यात्म परम्परा में मातृशक्ति की उपासना को प्रधानता दी गयी है। नवरात्रि का यह पावन पर्व शक्ति, भक्ति और श्रद्धा की आराधना का प्रतीक है। पर्व अपनी आंतरिक शक्तियों और सामर्थ्य को पहचान कर, जीवन को नई दिशा देने के लिए प्रेरित करता है। अंतर्मन को शुद्ध करने और आत्म-अनुशासन को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करता है। माँ दुर्गा के नौ दिव्य स्वरूपों की उपासना जीवन में नई ऊर्जा, धैर्य, उत्साह और सकारात्मकता से भर देती है। 

इस शुभ अवसर पर मैं कामना करता हूं की आप सभी का जीवन सुख, समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण हो। साथ ही परस्पर आपसी सौहार्द, एकता और भाईचारे की भावना और अधिक मजबूत हो।
इस पवित्र उत्सव को पारंपरिक उल्लास और सद्भाव के साथ मानते हुए राजस्थान को समृद्ध और सशक्त प्रदेश बनाने में अपना योगदान देवें।यह नव वर्ष देश एवं प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए मंगलमय, सुख-समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आएगा और प्रदेश प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.