अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में अग्र युवाओं ने जयकारों के साथ निकाली वाहन रैली

( 1110 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 25 08:09

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में अग्र युवाओं ने जयकारों के साथ निकाली वाहन रैली

सोमवार को शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा
उदयपुर। श्री श्री 1008 महाराजा श्री अग्रसेन जी के 5149वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति की ओर से चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को अग्र युवाओं ने शहर में अग्रसेन महाराज की जयकारों के साथ भव्य वाहन रैली निकाली।
प्रचार प्रसार समिति संयोजक रवींद्र अग्रवाल व राजेश अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों के तहत सोमवार को भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली जाएगी। इससे पूर्व रविवार को वैष्णव समाज के तत्वावधान में अग्र युवाओं ने शहर में भव्य वाहन रैली निकाली। अग्रवाल भवन, सूरजपोल व श्री अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना के बाद वाहन रैली निकाली जो अस्थल चौराहा, झीणीरेत, धानमंडी, भूपालवाडी, बडाबाजार, घंटाघर, मोती चोहट्टा, हाथीपोल, देहलीगेट व बापूबाजार होते हुए पुनः अग्रवाल भवन सूरजपोल पर संपन्न हुई। वाहन रैली में सबसे आगे खुली जीप में अग्रसेन महाराज की तस्वीर के युवा अग्रसेन महाराज की जयकारें लगाते चल रहे थे, जबकि पीछे बडी संख्या में दुपहिया वाहनों पर युवक-युवतियां चल रहे थे। वाहन रैली का कई जगहों पर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में संजय अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, जगदीप मंगल, रविन्द्र अग्रवाल, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, राकेश गर्ग, सचिव वैष्णव दिनेश बंसल, राजेश अग्रवाल, गजेंद्र अग्रवाल, गौरव बंसल, प्रदीप जैन, हिमकुमार ऐरन शिव कुमार अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, सत्यनारायण गुप्ता, विवेक अग्रवाल,  तथा महिला शक्ति के रूप में दीपिका अग्रवाल, प्रिया मित्तल, नीलम अग्रवाल, रमा मित्तल, नीतू गुप्ता, गीता अग्रवाल, शीना अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, गीता अग्रवाल, समता अग्रवाल और अन्य महिला शक्ति भी भी उपस्थित रहे। सोमवार को अग्रसेन जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा दोपहर 3.30 बजे निम्बार्क कॉलेज प्रांगण से रवाना होगी और शहर के मुख्य मार्गों से गुजर कर पुनः यहीं पर पहुंचेगी। शाम को 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.