उदयपुर : इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डवलपमेंट की नेशनल काउंसिल मीटिंग होटल जिंजर मे सम्पन्न हुई जिसमे देश के विभिन्न क्षेत्रों से 80 से अधिक सदस्यों व अतिथियों ने भाग लिया। उदयपुर चेप्टर के चेयरमैन विद्याविनोद नन्दावत ने काउंसिल मेंबर्स का उपरणा एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया तथा स्वागत भाषण के साथ सभा का आगाज़ किया। नेशनल प्रेसिडेंट अतुल शाह ने सभा का संचालन किया। मिटिंग्स में महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। वर्ष भर का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया जिसको सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। नेशनल प्रेसिडेंट ने सफल व शानदार आयोजन के लिए चेप्टर चेयरमेन श्री विद्याविनोद नंदावत एवं उनकी कार्यकारिणी को तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया । चेप्टर सेक्रेटरी डा. कमल राठौड़ के वोट ऑफ थैंक्स के साथ सभा का समापन हुआ।