उदयपुर। बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की अशोका पैलेस स्थित मधुश्री सभागार में ‘ओपन माइक जज़्बात’ का सफल आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम बीसीआई युवा, द सोलफुल टेल्स तथा उदयपुर गज़ेट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहर के उभरते कलाकारों को मंच प्रदान करना था।
कार्यक्रम में सिंगिंग, पोएट्री, स्टोरीटेलिंग, रैप सॉन्ग के साथ-साथ कई लेखकों और कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
प्रतिभागियों में सर्रह आलम, सकीना, रविंद्र कुमार, यश जैन, मनीष गाडरी, स्नेह श्रीवास्तव, कविश कोठारी, हर्षिता मेघवाल, रिया लोहार, प्रसुक जैन, शिवम मेघवाल, स्वीटी जी, शुभाश प्रजापत, हिमांशु जैन, जानकी परगी, वीरा वरदार, देवयांग, शगुन, प्रिंस पंचाल, ओजस जैन तथा उशुनामी एंड टीम ने शानदार प्रस्तुतियां दीं।
विशेष प्रस्तुति में गेस्ट परफॉर्मर नीलेश चौबिसा ने अपनी गायकी से माहौल को संगीतमय बना दिया।
वहीं, आरजे काव्या ने माइक को अपना साथी बताते हुए उसकी अहमियत पर रोचक अंदाज में विचार रखे।
बीसीआई युवा और द सोलफुल टेल्स के अध्यक्ष दिग्विजय ने अपनी कविता प्रस्तुत करते हुए इस बात पर चर्चा की कि किस तरह ऐसे आयोजन कलाकारों को एक सुनहरा मंच प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन संयुक्त मालवीय ने किया।