उदयपुर, 21 सितम्बर। राजस्थान प्रदेश मानवता और समाज सेवा क्षेत्र में 20 वर्षों से सक्रिय उदयपुर की पूनम भदादा को विश्व संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण आयोग, नई दिल्ली ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी है।
यह मांड उपाधि 17 सितंबर को कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली के सभागार में मुख्य अतिथि आचार्य याशी पुनकतोषण डेप्युटी स्पीकर तिब्बतीयन सरकार, श्रीमती अलका सिंह आयोग अध्यक्ष और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सामाजिक परिवेश में महिलाओं की दोहरी जवाबदेही विषय पर निरन्तर सक्रिय योगदान के लिए प्रदान की गई।