उदयपुर / गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में माता के मंदिर में प्रातः 9.30 बजे घट स्थापना की जायेगी। मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने बताया कि माता जी का भव्य श्रृंगार किया जाकर नौ कन्याओं का पूजन किया जायेगा। पूरे मंदिर परिसर में लाईटों की रोशनी से जगमग किया गया। नवरात्रि के नो दिनों तक अलग अलग तरह से माता का श्रृंगार किया जायेगा। प्रतिदिन चारों पहर की आरती की जायेगी।
13वीं विशाल भजन संध्याॅ 25 सितम्बर को:-
मंदिर सेवक देवेन्द्र सिंह गौड ने बताया कि कालकामाता मित्र मंडल की ओर से आगामी 25 सितम्बर गुरूवार को रात्रि 08 बजे से 13वीं विशाज भजन संध्याॅ का आयोजन मंदिर परिसर प्रांगण में किया जायेगा। जिसमें ख्यातनाम भजन गायक शंभू धनगर एवं हर्ष सुथार झांकियो के साथ भजनोे की प्रस्तुतियाॅ देंगे। संचालन रमेश वैष्णव करेंगे। आर.के. मिक्सर के रामजी की ओर से भजन संध्याॅ का लाईव प्रसारण किया जायेगा।