दौलतगढ़ बनेगा साक्षी, जब बीसीआई उत्सव परिवार जुटेगा कॉफी मीट में
उदयपुर। बीसीआई के संस्थापकमुकेश माधवानी ने बताया कि बीसीआई के अंतर्गत कार्यरत बीसीआई उत्सव की ओर से सोमवार शाम 5 बजे दौलतगढ़ में कॉफी मीट का आयोजन होगा।
आयोजन के मेजबान दौलतगढ़ के एमडी एवं दौलतगढ़ के महाप्रअन्धक कुनाल पंचाल होंगे। इस मुलाकात का उद्देश्य व्यवसायियों के बीच नेटवर्किंग, आपसी सहयोग और उत्सवों की दिशा तय करना है।