उदयपुर, बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) उदयपुर द्वारा आज होटल हावर्ड जॉनसन में वन टू वन कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 145 से अधिक बीएनआई सदस्य और अतिथि शामिल हुए। नेटवर्किंग और व्यावसायिक विकास के लिए यह एक अत्यंत प्रभावशाली मंच रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति डॉ. वी. के. लाडिया थे।
बीएनआई उदयपुर के कार्यकारी निदेशक अनिल छाजेड़ ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के दौरान 450 से अधिक रेफरल्स का आदान-प्रदान किया गया। सदस्यों ने अपने व्यवसायों की फीचर प्रेजेंटेशन भी दीं, जिससे नेटवर्क के भीतर सहयोग और अवसरों को बढ़ावा मिला।
कार्यक्रम के दौरान तीन नए सदस्यों को तत्काल बीएनआई में शामिल किया गया, और कई अन्य अतिथियों ने भी बीएनआई से जुड़ने में रुचि दिखाई। अनिल छाजेड़ ने यह भी बताया कि बीएनआई उदयपुर शीघ्र ही 11 चैप्टर्स के साथ कार्य करेगा, जिसमें एक कॉर्पोरेट चैप्टर और दो ऑनलाइन चैप्टर्स-टोपाज और पेरिडॉट का शुभारंभ जल्द ही होगा।