नशे के कारण और समाधान पर वार्ता आयोजित

( 1039 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 25 17:09

नशे के कारण और समाधान पर वार्ता आयोजित


उदयपुर। अणुव्रत समिति उदयपुर द्वारा तुलसी निकेतन सभागार में आज भारत सरकार द्वारा आयोजित नशा मुक्ति युवा समिट कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें डॉक्टर पीसी जैन ने पीपीटी द्वारा नशे के कारण और समाधान पर वक्तव्य देते हुए बताया मोबाइल ,ड्रग नशा ,समान अमेरिका और चीन में किए गए प्रयोग के अनुसार मोबाइल एवं कोकेन ड्रग का अति उपयोग करने वालों का जब ब्रेन का एम् आर आई किया गया तो दोनों में समानता पाई गई, अर्थात मोबाइल एवं ड्रग के नशे दोनों किशोर मस्तिष्क पर समान घातक प्रभाव डालते हैं। उन्होंने सलाह दी की मोबाइल का उपयोग आवश्यकता पड़ने पर ही करें।
उन्होंने बताया कि सामान्य तया किशोर वय में नशा सिगरेट या गुटके से प्रारंभ होता है जो की एक दीमक की तरह है जिसका बुरा प्रभाव बहुत देरी से प्रकट होता है और कई बार दो इन्हें छोड़ देने के 10 वर्ष बाद भी हो सकता है। गुटखा तंबाकू से प्रारंभ हुई शराब, गांजा, अफीम , ब्राउन शुगर इत्यादि नशो पर कब पहुंच जाती है इसका पता नहीं चलता।
प्रणिता तलेसरा ने बताया कि डॉ. पी सी जैन ने एक नाटक द्वारा इन्हें छोड़ने और प्रारंभ होते ही 7 डी का उपयोग कैसे करें इसकी जानकारी दी। नशा छुड़ाने की एक एक्सरसाइज सभी युवाओ को कराई। उन्होंने बताया कि शराब की एक बूंद भी हमारे मस्तिष्क के सेल को नुकसान पहुंचाती है जैसा की अभी ही रिसर्च से पता चला है।
डॉ पी सी जैन का परिचय अणुव्रत समिति के नशा मुक्ति प्रभारी गगन तलेसरा ने देते हुए कहा की डॉ जैन ने अभी तक जल संरक्षण एवं नशा मुक्ति पर 12082 कार्यक्रम दिए हैं एवं पिछले 30 वर्षों में 6 000 हजार से अधिक नशा नाशवान का नशा छुड़ा चुके हैं।
डॉक्टर जैन का स्वागत समिति के अध्यक्ष श्रीमती प्रणिता तलेसरा ने किया। कार्यक्रम संयोजक गगन तलेसरा कोषाध्यक्ष मधु सुराणा समिति परामर्शक डॉ पुष्पा कोठारी सहसचिव नीरज कोठारी तुलसी निकेतन के अध्यक्ष अरुण कोठारी, कार्यक्रम का शुभारंभ  पंकज भंडारी ने अणुव्रत गीत से किया । कार्यक्रम युवक परिषद उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। धन्यवाद अलका बाबेल ने दिया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.