ओरियन 2025, बहुप्रतीक्षित फ्रेशर्स डे का आयोजन 19 सितम्बर 2025 को सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। माननीय अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव ने विद्यार्थियों को अनुशासन, दृढ़ता और उत्कृष्टता जैसे विश्वविद्यालय के मूल्यों को अपनाने का आग्रह किया। द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा प्रो. (डॉ.) डी. एस. चौहान, उप डीन – छात्र कल्याण एवं डॉ. अर्चना गजभिए, समन्वयक – छात्र कल्याण के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में मनोरंजक खेल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सौहार्द्र से भरा वातावरण देखने को मिला।
शाम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता रहा, जहाँ प्रतिभागियों ने परिचय, प्रतिभा प्रदर्शन एवं प्रश्नोत्तर दौर से दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया। रोमांचक प्रतियोगिता के बाद मिस्टर फ्रेशर 2025 का खिताब बी. टेक सीएसई (एआईएमएल) के जय जोशी को मिला, वहीं मिस फ्रेशर 2025 का ताज बी. टेक सीएसई (डीएस) की हसीनी थोता को पहनाया गया। प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. प्रसून चक्रवर्ती एवं उप डीन एफएम, प्रो. श्वेता लालवानी ने क्रमशः मिस्टर एवं मिस फ्रेशर को सम्मानित किया।
इसके बाद ऊर्जा से भरपूर डीजे नाइट का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने नृत्य कर, उल्लास मनाया और अविस्मरणीय यादें संजोईं।
आयोजन समिति ने माननीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव, प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. (डॉ.) प्रसून चक्रवर्ती, रजिस्ट्रार, कैंपस डायरेक्टर, सभी डीन, संकाय सदस्य एवं स्टाफ का हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग एवं प्रोत्साहन से ओरियन 2025 एक भव्य सफलता बना। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए उल्लासपूर्ण शुरुआत का प्रतीक रहा।