उदयपुर। योग फेस्ट 2025 का भव्य आयोजन 14 अक्टूबर को फील्ड क्लब में शाम 5 से 7 बजे तक किया जाएगा। शनिवार को
श्रीजी हुजूर डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की उपस्थिति में कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. गुनीत मोंगाभार्गव ,सिद्धार्थ भार्गव और इंद्रजीत सिंह मोंगा मौजूद रहे।
कार्यक्रम में तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए जाने जा रहे हैं।
पहला रिकॉर्ड – 21 इंडिविजुअल वर्ल्ड रिकॉर्ड योगासनों के माध्यम से बनाए जाएंगे। इसमें कुछ नए रिकॉर्ड दर्ज होंगे और कुछ पुराने रिकॉर्ड तोड़े जाएंगे।
दूसरा रिकॉर्ड – फेस योगा का, जिसमें वर्तमान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 1600 लोगों का है। उदयपुर में इस रिकॉर्ड को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।
तीसरा रिकॉर्ड – महामृत्युंजय मंत्र जाप का। अब तक इस मंत्र से जुड़ा कोई विश्व रिकॉर्ड नहीं है, जिसे उदयपुरवासी मिलकर रचेंगे।
इन सभी रिकॉर्ड्स को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा, जिसकी टीम मौके पर मौजूद रहकर सभी प्रक्रियाओं की पुष्टि करेगी और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान करेगी।