शाइन इंडिया फाउंडेशन के जागरूकता अभियान से,अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी नेत्रदान की दिन ब दिन जागरूकता बढ़ने लगी है ।
शनिवार सुबह संस्था के ज्योति मित्र दीपक सुवालका ने सूचना दी की, जिला बूंदी के,ग्राम आंतरदा निवासी सुभाष चंद जैन (सेवानिवृत शिक्षक) का आकस्मिक निधन हुआ है,उनके बेटे अजय,विजय बेटी पिंकी,रिंकी ने माँ बादाम जैन से पिता के नेत्रदान की सहमति प्राप्त की ।
सुभाष हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहे हैं,उन्होंने अपने विद्यालय में भी भामाशाह रहते हुए काफी सेवा कार्य संपन्न करवाए । हमेशा प्रसन्न और विनम्र स्वभाव के सुभाष पूरे आंतरदा गांव के चहेते थे ।
कोटा में निधन के उपरांत, केशोरायपाटन रोड पर, एंबुलेंस के अंदर उनके नेत्रदान की प्रक्रिया डॉ कुलवंत गौड़ द्वारा की गयी।
इसी नेत्रदान के दौरान,बाजार नंबर 3,रामगंजमंडी निवासी धन्ना लाल गुप्ता के आकस्मिक निधन की सूचना संस्था के ज्योति मित्र संजय विजावत, कमलेश दलाल और बबलू गुप्ता के माध्यम से प्राप्त हुई ।
धन्ना लाल के बेटे विनोद,अजय,बेटी हेमलता रेखा ने माताजी शांति बाई से नेत्रदान की सहमति प्राप्त की,जिसके उपरांत कोटा से डॉ कुलवंत गौड़ केशोरायपाटन रोड,कोटा से सुभाष चंद जैन का नेत्रदान लेकर,सीधा रामगंज मंडी पहुंचे और परिवार की सभी सदस्यों के बीच में नेत्रदान प्राप्त किया । नेत्रदानी परिवारों को नेत्रदान के उपरांत संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया ।
ज्ञात हो कि, इस तरह से पिछले दो दिनों में चार देवलोकगामियों के नेत्रदान संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से प्राप्त हुए हैं ।