अणुव्रत व्याख्यान माला कार्यक्रम आयोजित

( 995 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 25 14:09

अणुव्रत व्याख्यान माला कार्यक्रम आयोजित


उदयपुर। अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति उदयपुर द्वारा महाप्रज्ञ विहार में साध्वीश्री त्रिशला कुमारी के सानिध्य में अणुव्रत व्याख्यान माला का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर साध्वीश्री ने कहा कि अणुव्रत नियमों को समझकर धरा का हर इंसान अणुव्रत को स्वीकार करें तथा नैतिक मूल्यों के द्वारा अपना देश ,परिवार, समाज  और राष्ट्र के उत्थान में अपने चरणों को गतिमान बनाएं। कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत युवा समिट कार्यक्रम के बैनर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा, मंत्री लक्ष्मी कोठारी आदि उपस्थित थे।
तुलसी निकेतन स्कूल में अणुव्रत व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को अणुव्रत आचार संहिता के नियम पर चलने के लिए शपथ दिलाई गई। स्कूल प्रिंसिपल बीएल मेनारिया एवं तुलसी निकेतन कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश बाबेलने तुलसी निकेतन मे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान तेरापंथ सभा अध्यक्ष कमल जी नाहटा, मनोज लोढ़ा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अशोक चोरडिया, गगन तलेसरा, प्रीति मुर्डिया, सीमा पोरवाल, वसंत कंठालिया,  अलका बाबेल उपस्थित रहे। नशा मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कल प्रातः तुलसी निकेतन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.