स्कूल वूशु में जिला स्तर पर रा उ मा वि नयागुड़ा को 1स्वर्ण, 2रजत सहित कुल 6 पदक

( 494 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 25 14:09

प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर कब्जा

स्कूल वूशु में जिला स्तर पर रा उ मा वि नयागुड़ा को 1स्वर्ण, 2रजत सहित कुल 6 पदक


उदयपुर - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागुडा बुझड़ा गिर्वा ने 69वीं  जिला स्तरीय वूशु छात्र-छात्रा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में जो कि मीकाडॉ ग्लोबल स्कूल शोभागपुरा में सम्पन्न हुई इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागुड़ा विद्यालचय ने 17 वर्ष आयु छात्रा वर्ग में तीसरा स्थान, 17 वर्ष  आयु छात्र वर्ग में तीसरा स्थान, 19 वर्ष  आयु  वर्ग छात्रा  में तीसरा स्थान  प्राप्त किया  
प्रधानाचार्य इंदु के जैन ने बताया कि विद्यालय के छात्र सुरेंद्र मीणा ने स्वर्ण पदक, बसन्ती मीणा ने रजत पदक, अनिल मीणा ने रजत पदक, रसीला मीणा ने कांस्य  पदक, नेहा मीणा, तुलसी मीणा ने रजत पदक प्राप्त किए एवं  प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में तीसरा स्थान प्राप्त किया।  इन सभी छात्र छात्राओं ने वूशु के राष्ट्रीय प्रशिक्षक गजेंद्र पुरी गोस्वामी  से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
विद्यालय में सभी छात्र छात्रा खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन कर ग्राम वासियों  ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.