अखिल भारतीय साहित्य परिषद, उदयपुर ईकाई का हिन्दी सप्ताह के अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं के बाद काव्य गोष्ठी का आयोजन सूचना केन्द्र सभागार में ,सभी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री लोकेश पारेख, श्री गौरीकांत शर्मा, श्रीमति सुनीता निमिष सिंह थे। मुख्य अतिथि डा. अशोक गुप्ता डॉ आशीष सिसोदिया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे और अध्यक्षता प्रो. विमल शर्मा ने की ।
कार्यक्रम का आरंभ, प्रियंका भट्ट जी के ,माँ सरस्वती वंदना से हुआ और इसके पश्चात साहित्य परिषद गीत की स्वर लहरियाँ गूँजी। डा कामिनी व्यास रावल जी, प्रियंका भट्ट जी और नम्रता जैन जी ने परिषद गीत प्रस्तुत किया। श्रीमति आशा पांडे ओझा जी और सभा के माननीय सदस्यों ने, मंचासीन अतिथियों का उपरणा ओढ़ा कर, करतल ध्वनि से स्वागत किया। आशा जी ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी मंचासीन अतिथियों के संक्षिप्त जीवन परिचय दिया ।
इसके पश्चात हिंदी भाषा की महत्ता, गौरवपूर्ण विकास आदि पर , सभा में उपस्थित कवियों और कवयित्रियों ने हिंदी विषय आधारित संदेशात्मक रचनाओं से ,इस कार्यक्रम को बहुत ही सफल और प्रभावी बना दिया अनिता अन्ना, आशा पांडे ओझा, सी पी जैन, मनीष सक्सेना, डा नितिन मेनारिया, सुभाष अग्रवाल ‘साकी’ डा मनोहर श्रीमाली, लक्ष्मी लाल खटीक, बंशीलाल लोहार, प्रकाश तातेड़, संजय गुप्ता देवेश, सुनीता निमिष सिंह, गौरीकांत शर्मा, डा आशीष सिसोदिया, डा अशोक गुप्ता प्रो. विमल शर्मा ने काव्य पाठ किया।