महिला समृद्धि बैंक अखिल भारतीय स्तर पर दो अवार्डों से सम्मानित

( 367 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 25 14:09

महिला समृद्धि बैंक अखिल भारतीय स्तर पर दो अवार्डों से सम्मानित


उदयपुर, झीलों की नगरी उदयपुर में दी उदयपुर महिला समृद्धि  अरबन को-ओपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा सहकारिता क्षेत्र में राश्ट्रीय स्तर पर दो अवार्ड प्राप्त कर राजस्थान सहकारिता का नाम अखिल भारतीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विनोद चपलोत ने बताया कि सहकारिता एवं बैंकिंग की राश्ट्रीय स्तर की प्रतिश्ठित संस्था ‘‘बैंकिंग फ्रंटियर’’ मुम्बई द्वारा 17-18 सितम्बर 2025 को द होलिडे इन, गोवा में राष्ट्रीय सहकारिता अधिवेशन आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के सहकारी बैंकों ने भाग लिया।
बैंक अध्यक्ष डॉ किरण जैन ने बताया कि उक्त अधिवेशन में बैंकों की वर्ष 2024-25 के प्रगति विवरण के आधार पर मुख्य अतिथि गोवा के सहकारिता मंत्री श्री सुभाष जी शिरोडकर, भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक श्री सतीश मराठे, श्री ज्योतिंद्र मेहता, अध्यक्ष, राष्ट्रीय शहरी सहकारी विŸा एवं विकास निगम सहित कई गणमान्य अतिथियों द्वारा ‘‘बैंकींग फ्रंटियर अवार्ड-2025’’ दिये गये।
डॉ. जैन ने बताया कि गोवा में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में देशभर के करीब 550 बैंकों ने अवार्ड हेतु अपने नोमिनेशन प्रस्तुत किये एवं करीब 800 बैंकर्स ने भाग लिया। बैंक की ओर से बैंक के मुख्य कार्यकारी श्री विनोद चपलोत एवं आईटी हेड श्री निपुण चिŸाड़ा ने भागलिया।
इस प्रतिष्टित अवार्ड कार्य क्रम में देशभर की बैंकों के समक्ष दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को-ऑप. बैंक को ’’बेस्ट महिला अरबन को-ऑप. बैंक‘‘ एवं ’’बेस्ट एनपीए मेनेजमेंट अवार्ड’’ से नवाजा गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.