उदयपुर। शी सर्कल इंडिया द्वारा “भारतीय नारी की पहचान साड़ी” थीम पर आयोजित उदयपुर साड़ी फेस्टिवल का रंगारंग समापन सेंट्रल पब्लिक स्कूल में हुआ।
संस्थापिका तरीका भानुप्रताप ने बताया कि यह फेस्टिवल लगातार पाँचवीं बार आयोजित किया गया है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य साड़ी को भारतीय समाज में पुनः लोकप्रिय बनाना और हर त्यौहार व हर उत्सव में महिलाओं को साड़ी धारण करने के लिए प्रेरित करना रहा। सेंट्रल पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती अलका शर्मा ने बताया कि उनका मानना है कि “भारतीय नारी यदि साड़ी पहनकर विश्व के किसी भी कोने में जाती है तो उसे किसी और पहचान की आवश्यकता नहीं होती।”
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेंट्रल पब्लिक स्कूल डायरेक्टर श्रीमती अलका शर्मा, डॉ. स्वीटी छाबड़ा , श्रद्धा गट्टानी तथा मधु सरीन मौजूद रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में रुखसाना साबुनवाला (डी प्लस शानदार), स्वर्ण सिल्वर से सोनू जैन गीतांजलि मेडिकल कॉलेज से हरलीन कौर एवं एसबीआई बैंक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस उत्सव में रोटरी क्लब पन्नाधाय, रोटरी क्लब मीरा, इंडियन बैंक तथा लॉरेट हाई स्कूल जैसी संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर रोटरी पन्नाधाय अध्यक्ष सुरभि खत्री, रोटरी मीरा अध्यक्ष रेखा सोनी, और केट वूमेन विंग अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूडिया भी उपस्थित रहीं।
निर्णायक मंडल में शालिनी भटनागर, मोनिका मेवाड़ा, नवनीत कौर छाबड़ा, हरलीन कौर, वैशाली मोटवानी और वसुधामणि शामिल थीं।
फेस्टिवल की सफलता में शहर की कई संस्थाओं व महिलाओं ने सहयोग दिया। इनमें विशेष तौर पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य दीपिका पूनम राठौर, डायनेमिक योगा स्टूडियो से गुनीत मोंगा, डॉ. बलदीप शर्मा, का योगदान उल्लेखनीय रहा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं उदयपुर साड़ी क्वीन में प्रथम प्रिया साहू,द्वितीय डॉ. उर्मिला जैन मंडावत, रेट्रो साड़ी क्वीन में प्रथम निधि टंाक,द्वितीय रोटेरियन प्रियंका कोठारी, क्रिएटिव साड़ी क्वीन में प्रथम प्रिया साहू, द्वितीय रेशमा, बेस्ट साड़ी पेयर में प्रथम डॉ. चेतना चैधरी, अलका चैधरी, द्वितीय सुनीता लालवानी, विमला आर्या, रीजनल साड़ी क्वीन में प्रथम अंजु पुरोहित,द्वितीय श्वेता चंडालिया,बेस्ट हेयर एंड मेकअप साड़ी क्वीन में प्रथम प्रिया साहू,द्वितीय डॉ. उर्मिला जैन मंडावत, बेस्ट साड़ी ग्रुप में प्रथम गीतांजलि हॉस्पिटल फीमेल डॉक्टर ग्रुप, द्वितीय कैट विमेन विंग उदयपुर, बेस्ट वॉक साड़ी क्वीन में प्रथम अंजु पुरोहित, द्वितीय प्रियंका भट्ट,मदर-डॉटर स्पेशल में प्रथम रिया डेम्बला, जेनीषा खत्री विजेता रही।