जैसलमेर। ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के तहत पंचायत समिति मोहनगढ़ की ग्राम पंचायत बांकलसर में आयोजित ग्राम सेवा शिविर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। सुबह से ही किसानों की भीड़ कैंप स्थल पर उमड़ पड़ी थी। इस शिविर में हर कोई उम्मीद और उत्साह के साथ अपने खेतों की नई कहानी लिखने आया था।
शिविर में प्रभारी ललित चारण (उप तहसीलदार, मोहनगढ़), तहसीलदार मोहनगढ़-2 चतुर सिंह, कृषि पर्यवेक्षक नवनीत एवं बांकलसर सरपंच मौजूद रहे इस दौरान सभी ने मिलकर किसानों का हौसला बढ़ाया, साथ ही उन्हें नई तकनीकों और योजनाओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट का वितरण। इस दौरान किसानों में उत्साह देखते ही बन रहा था। जब-जब किसी किसान का नाम पुकारा जाता, पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता।
शिविर में टीकम सिंह राजपुरोहित, मेहरू खां, नरपत सिंह, गोरधन सिंह राजपुरोहित जैसे कई किसानों ने मंच पर आकर बीज मिनी किट प्राप्त की। उनके चेहरों की खुशी इस बात का इशारा कर रही थी कि यह सिर्फ बीज नहीं, बल्कि आने वाले मौसम की हरियाली एवं सुनहरी फसल की नींव है।
इस अवसर पर कुल 106 किसानों को मिनी किट वितरित किए गए। किसानों ने कहा कि यह बीज उनके लिए एक नई उम्मीद है और सरकार की इस पहल से उनकी पैदावार बढ़ेगी। शिविर में अधिकारियों और सरपंच ने किसानों से संवाद किया, उनके सवाल सुने और उन्हें भरोसा दिलाया कि हर किसान की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
गांव बांकलसर आज सिर्फ एक शिविर का गवाह नहीं बना, बल्कि किसानों के लिए नई उमंग एवं उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत का मंच भी साबित हुआ। राज्य सरकार की इस पहल का शिविर में उपस्थ्ति किसानो ने भूरी-भूरी प्रशंसा की साथ ही मुख्य मंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं जिला प्रशासन का कोटि- कोटि आभार जताया साथ ही कहा की मुख्य मंत्री की यह सोच धरती पुत्रो के लिए वरदान साबित होगी।