जैसलमेर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम सैनी ने शुक्रवार को पूनमनगर ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण दौरान उन्होंने शिविर में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा की।
एडीएम सैनी ने शिविर का मुआयना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके घर के पास ही उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों की समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुनें और उनका त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी ग्रामीण को बेवजह परेशान नहीं होना पड़े और उन्हें सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।
निरीक्षण के दौरान, एडीएम ने आम जनता से भी सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। कई ग्रामीणों ने पेंशन, राशन कार्ड, बिजली, पानी, सड़क और भूमि संबंधी मुद्दों को उनके समक्ष रखा। सैनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत इन समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो मामले शिविर में हल नहीं हो सकते, उनकी जानकारी को तत्काल उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाए ताकि समयबद्ध तरीके से उनका निस्तारण हो सके।
शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसे कई विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। एडीएम ने इन सभी स्टॉलों का दौरा किया और अधिकारियों से उनकी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने खासकर ’प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बाल टीकाकरण योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या और उनके लाभ वितरण की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अधिकारियों को लाभार्थियों की पहचान करने और उन्हें इन योजनाओं से जोड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
एडीएम सैनी ने शिविर के सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायत और सभी विभागों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा, ताकि अधिक से अधिक लोग इन शिविरों का लाभ उठा सकें।