जैसलमेर। राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के तहत सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदन में शिविर का आयोजन किया गया। विकास अधिकारी अजय सिंह नाथावत के निर्देशन में आयोजित इस शिविर ने वर्षों से लंबित स्थानीय समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर आए ग्रामीणों को राहत मिली।
गांव में गंदगी, मृत पशुओं की बदबू और अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। ग्रामीण कई बार संबंधित अधिकारियों से मिल चुके थे लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। इस शिविर में जब ग्रामीणों ने यह मुद्दा शिविर प्रभारी, सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी के समक्ष रखा गया, तो अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई की एवं मौके से अतिक्रमण हटाया गया और सफाई कर्मियों की मदद से पूरे क्षेत्र में गंदगी हटाकर साफ-सफाई सुनिश्चित की गई। जहाँ पहले बदबू और गंदगी का अंबार था, अब वहाँ स्वच्छता और सुव्यवस्था दिखाई देने लगी है।
इस ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने खुले दिल से कहा, “ग्रामीण सेवा शिविर हमारे लिए वरदान साबित हुआ है। वर्षों की समस्या आज हाथों-हाथ हल हो गई।”
यह शिविर न केवल सेवाओं को आमजन तक पहुँचा रहे है, बल्कि इसमें राज्य सरकार की जनहितैषी सोच और संवेदनशील प्रशासन की झलक भी देखने को मिल रही है