जैसलमेर। राज्य सरकार द्वारा जन जन तक सेवा, हर द्वार समाधान के उद्देश्य से संचालित ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के तहत ग्राम पंचायत इन्द्रानगर में आयोजित शिविर में एक मार्मिक एवं प्रेरणादायक सफलता की कहानी सामने आई है।
65 वर्षीय सेवाराम पुत्र गंगाराम मेघवाल, निवासी इन्द्रानगर ने बताया कि वह दिव्यांगता से पीड़ित एवं बीपीएल श्रेणी का वृद्ध व्यक्ति है। वह अपनी लंबे समय से बंद विकलांग पेंशन को पुनः चालू कराने के लिए कई बार रातड़िया, भणियाणा और पोकरण के चक्कर काट चुका था, लेकिन कहीं समाधान नहीं मिल सका।
शिविर के दौरान, सेवाराम ने अपनी समस्या अधिकारियों को बताई ग्राम विकास अधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए उसके जनाधार, आधार कार्ड और पेंशन से जुड़ी जानकारी को ई मित्र के माध्यम से तुरंत अपडेट करवाया एवं महज एक घंटे में सेवाराम की विकलांग पेंशन पुनः चालू करवा दी।
सेवाराम ने अश्रुपूरित नेत्रों से प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि अब मैं राहत की सांस ले सकता हूं, सरकार ने मेरी सुनी और आज मेरे जीवन में फिर से आशा की नई किरण जगी है।
यह घटना दर्शाती है कि संवेदनशील शासन व्यवस्था किस तरह से समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचा रही है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की यह पहल निश्चित ही मानवीयता एवं सेवा भाव का प्रतीक है।