जैसलमेर। ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के तहत को जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत खींया, में शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान 16 विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे शिविर के दौरान शिविर प्रभारी विकास अधिकारी पंचायत समिति मोहनगढ़ नाथूसिंह ने बताया कि इस शिविर का अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम द्वारा निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बीडीओ नाथूसिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मराज एवं सहायक शिविर प्रभारी हरिराम द्वारा ग्राम पंचायत खींया में मंगला पशु बीमा योजना के लाभार्थी पशु पालकों को बीमा पॉलिसी वितरित की गई।
पखवाड़ा के तहत पशुपालक माया देवी पत्नी नारायण की पॉलिसी मिलने पर उन्होंने बताया कि पशु बीमा का महत्व पशुपालन विभाग़ द्वारा समझाया गयासाथ ही हमें शिविर की बदौलत हमारी दो गायो का 1 वर्ष के लिए बीमा पॉलिसी मिलने पर इसका लाभ सुगमतापूर्वक मिलेगा उन्होंने बताया कि इससे हमें बहुत प्रसन्नता महसूस हुई, कि राज्य सरकार द्वारा पशुओं का निःशुल्क पशु बीमा किया जा रहा है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से इस शिविर अवधि के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से ग्राम विकास व व्यक्तिगत लाभ के कार्यों को करवाने एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह््वान किया।