जिला कलक्टर ने किया भारतीय लैक्रोज टीम में चयनित खिलाड़ियों का अभिनंदन

( 385 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 25 02:09

जिला कलक्टर ने किया भारतीय लैक्रोज टीम में चयनित खिलाड़ियों का अभिनंदन

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रियाद, सऊदी अरब में नवम्बर माह में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेल लेक्रोज के एशियन गेम्स में भाग लेने वाली भारतीय टीम में चयनित स्थानीय उदयपुर जनजाति क्षेत्र के 14 खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। उन्होंने खिलाड़ी सुनीता मीणा, जूला कुमारी गुर्जर, मीरा दौजा, डाली गमेती, यशिष्ठा बत्रा, यशोदा गमेती, रोशनी बोस, मुकन गुर्जर, जानवी राठौड़, मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती, दयाशंकर गमेती, निशांत नागदा, नारायण लाल गमेती एवं प्रशिक्षक नीरज बत्रा का कलेक्ट्री परिसर में अभिनंदन किया एवं मिशन ओलंपिक को लक्ष्य बना आगामी प्रतियोगिता की स्वर्णिम सफलता की कामना कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे, वहीं प्रशिक्षक तथा खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेल लेक्रोज को मिशन ओलंपिक के तहत प्रोत्साहित करने बाबत सरकार एवं उदयपुर प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का आभार जताया जिसके बूते खिलाड़ी उच्च स्तरीय स्पर्धाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त कर पा रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.