विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित

( 462 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 25 02:09

विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा अध्यक्षता में ’विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं’ हेतु जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन अभिलाषा बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्लातलाई में हुआ।

प्राधिकरण सचिव श्री शर्मा ने बताया कि विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं मे विधिक जागृति लाने के क्रम मे आरएसएलएसए हैष स्पोर्स्टस फॉर अवेरयनेस एंड “उडान 2.0” जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन अभिलाषा बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्लातलाई में किया गया। इस अवसर नारायण सेवा संस्थान, राजकीय प्रज्ञा चक्षु अंध विद्यालय, बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेमराज कटारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आयड़, प्राथमिक विद्यालय शिव कॉलोनी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गरीब नगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वीरधोलिया, पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  मावली, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लालावास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुरा, चँगेडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय माल का खेड़ा, महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय आदि के बच्चों ने चेस, टेबल टेनिस, चित्रकला, बासिबाल, लम्बीकूद, कैरम, बेड मिंटन आदि स्पर्धाओं में उत्साह से भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान एडीपीसी ननिहाल सिंह, समग्र शिक्षा कार्यक्रम अधिकारी विमलेश यादव भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। संचालन शमा परवीन एवं रश्मि शर्मा ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.