सेवा शिविरों में बैंक निभाएं सक्रिय भागीदारी, बैकिंग योजनाओं से करें लाभान्वित

( 344 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 25 02:09

लीड बैंक की जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक

उदयपुर, मार्गदर्शी बैंक कार्यालय की जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जिला परिषद सभागार में हुई। बैठक में वार्षिक साख योजना, साख-जमा अनुपात, कृषि ऋण, जन-धन, जन-सुरक्षा बीमा योजना, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, फसल बीमा एवं अन्य सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।साथ ही वर्तमान में चल रहे शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों में बैंकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए अधिक से अधिक लोगों कोबैंकिंग योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए।
प्रारंभ में अग्रणी ज़िला प्रबंधक संजय गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुएतिमाही में जिले में कार्यरत बैंकों द्वारा वार्षिक साख योजना में आवंटित लक्ष्य की प्रगति पर चर्चा की।श्री गुप्ता ने अवगत कराया कि वार्षिक साख योजना 2025-26 में वार्षिक लक्ष्य 14125.35 करोड़ रूपए के मुकाबले 5656.68 करोड़ रूपए के लक्ष्य प्राप्त कर लिए गए हैं, जो वार्षिक लक्ष्य का करीब 40 प्रतिशत है। बैठक में बैंक वार साख जमा अनुपात की समीक्षा करते हुए कम उपलब्धि वाले बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर के प्रबंधक गौरवधूत एवं नाबार्ड के प्रबंधक नीरज यादव ने भी विभिन्न बैंक योजनाओं, उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी बैंक प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्र में लगने वाले सेवा शिविरों में बैंक बीसी की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए आमजन को प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना आदि से जोड़ने के निर्देश दिए।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि सुधीर वर्मा, उप निदेशक पशुपालन डॉ सुरेश जैन, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी, राजीविका के शुभम् सोनी आदि ने विभागीय योजनाओं और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बैंक से अपेक्षित सहयोग का आह्वान किया। बैठक में अतिरिक्त लीड बैंक प्रबंधक हेमराज सोनवाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जिले के सभी बैंकों के प्रबंधक प्रतिनिधि उपस्थितरहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.