मेवाड़ बी.एससी. नर्सिंग कॉलेज द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

( 361 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 25 02:09

मेवाड़ बी.एससी. नर्सिंग कॉलेज द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

उदयपुर उदयपुर। मेवाड़ बी.एससी. नर्सिंग कॉलेज, उदयपुर के तत्वावधान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सेक्टर-14 में एकदिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रानी अहारी ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत बी.एससी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्वास्थ्य विषयों पर स्टेशन लगाकर जनसामान्य को जानकारी दी। इनमें एंटीनेटल चेकअप, टीकाकरण, संतुलित आहार एवं पोषण, बॉडी मास इंडेक्स (BMI) मापन, रोगों की रोकथाम एवं स्वास्थ्य संरक्षण जैसे विषय शामिल थे। विद्यार्थियों ने पोस्टर, चार्ट, फ्लैश कार्ड और मॉडल के माध्यम से आकर्षक तरीके से जागरूकता गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं।

इस दौरान लाभार्थियों को न केवल स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और रोगों से बचाव हेतु व्यावहारिक सुझाव भी प्रदान किए गए।

इस अवसर पर डॉ. रानी अहारी एवं डॉ. शीतल मीणा ने कहा कि “कॉलेज छात्रों द्वारा किए गए ऐसे प्रयास समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में बहुत सहायक सिद्ध होते हैं। विद्यार्थी जब व्यवहारिक रूप से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हैं तो उसका सीधा लाभ आमजन को मिलता है।”

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप गर्ग ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाते हैं और समाज में स्वास्थ्य चेतना के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” उन्होंने शहरी स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ एवं कॉलेज परिवार का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. रानी अहारी, डॉ. शीतल मीणा एवं डॉ. संदीप गर्ग ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

कॉलेज के स्टाफ सदस्य मनीषा सैनी, चैनाराम जाट, किरण, निलेश खराड़ी, विपुल जैन, कार्तिक गर्ग और रोहित मेघवाल ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.