नशामुक्त युवा भारत कार्यक्रम में युवाओं ने भरें संकल्प पत्र

( 1790 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 25 14:09

नशामुक्त युवा भारत कार्यक्रम में युवाओं ने भरें संकल्प पत्र

उदयपुर। अणुव्रत विश्व भारती समिति एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत युवा युवा कार्यक्रम के तहत अणुव्रत समिति उदयपुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर नशा मुक्त युवा विकसित भारत युवा सबमिट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 500 से अधिक युवाओं ने नशा नहीं करने के संकल्प पत्र भरें।
समिति अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा ने बताया कि यह कार्यक्रम महाप्रज्ञ विहार, अंबामाता स्वाध्याय भवन, मालदास स्ट्रीट, आराधना भवन, बिजोलिया हाउस, तेरापंथ सभा भवन, एमएलयूसी सुंदरवास, स्वाध्याय भवन, सुखेर मार्बल भवन, विद्यानिकेतन स्कूल सेक्टर 4 स्थित भवन, सेक्टर 14 बाय रोड, कलड़वास स्थान पर नशा न करने की शपथ दिलाई गई तथा 500 से ज्यादा शपथ पत्र भरवा गए।
मंत्री लक्ष्मी कोठारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई। कोषाध्यक्ष मधु सुराणा, नीति खोखावत, राजेंद्र सिंघवी, करण सिंह, कटारिया प्रकाश बबल प्रियंका तलेसरा गगन तलेसरा अलका बबल डॉ अल्पना बोहरा हेमलता नागोरी इंद्रजीत सिंह मेहता राजकुमारी कंठालिया डिंपल जैन राजेंद्र सेन, नलवाया, कमल कोठारी, मंजू चैधरी, कैलाश आदि ने अपनी प्रमुख सेवाएं दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.