बीसीआई और सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी जर्नी ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित

( 829 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 25 14:09

बीसीआई और सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी जर्नी ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित


उदयपुर। समाज सेवा और सांस्कृतिक उत्थान के लिए समर्पित संस्था मेवाड़ जनशक्ति दल द्वारा जर्नी ऑफ एक्सीलेंस वार्षिक पुरस्कार समारोह 2025 का आयोजन किया।
इस गरिमामय समारोह में बीसीआई एवं सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए जर्नी ऑफ एक्सीलेंस सम्मान से नवाजा गया।
इस अवसर पर मुकेश माधवानी मेवाड़ जनशक्ति दल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सिर्फ उनका सम्मान नहीं, बल्कि बीसीआई और सुरों की मंडली उन सभी सदस्यों का सम्मान है, जो कला, संस्कृति एवं बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. श्याम सुंदर पालीवाल, कश्ती फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती श्रद्धा मुरडिया, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक श्री के.के. गुप्ता, उद्योगपति श्री धीरेंद्र सच्चन और सीए कर्तव्य शुक्ला जैसे कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इन सभी हस्तियों के हाथों मुकेश माधवानी को यह गौरवपूर्ण सम्मान प्रदान किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.