उदयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी), उदयपुर के कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग (सीटीएई) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 18 सितम्बर को “पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विथ फोकस ऑन टाइम मैनेजमेंट एंड ह्यूमन वैल्यूज़” विषय पर एक ज्ञानवर्धक विशेष सत्र आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू), उदयपुर की प्रोफेसर शिबानी बनर्जी ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने सॉफ्ट स्किल्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह तकनीकी शिक्षा का अनिवार्य पूरक है, जो छात्रों को संचार, नेतृत्व और कार्यस्थल की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करता है।
डॉ. बनर्जी ने समय प्रबंधन, अनुशासन और प्राथमिकता निर्धारण को दक्षता और सफलता के मूलभूत तत्व बताया। साथ ही, उन्होंने मानवीय मूल्यों जैसे सहानुभूति, ईमानदारी और सम्मान को टीम वर्क तथा नैतिक नेतृत्व के विकास का आधार बताया। उन्होंने कहा कि इन गुणों से छात्रों का व्यक्तित्व बहुआयामी रूप से निखरता है और वे वैश्विक स्तर की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनते हैं।
यह सत्र इंटरैक्टिव और प्रेरक रहा, जिसमें छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की और व्यावहारिक दृष्टिकोण की विशेष प्रशंसा की। विभागाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह खिड़िया, डॉ. बी.एल. सालवी तथा अन्य संकाय सदस्यों ने डॉ. बनर्जी का स्वागत किया और उन्हें छात्र विकास में सार्थक योगदान के लिए धन्यवाद दिया।