उदयपुर। राणा सांगा संघर्ष समिति की ओर से नेहरू गार्डन स्थित नई बनी जेटी वाली पार्क को "राणा सांगा शौर्य पार्क" घोषित करने तथा उस पर राणा सांगा की 15 फीट ऊँची आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर चलाए जा रहे अभियान को आज नई गति मिली।
अभियान के संयोजक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि आज इस मुहिम के अंतर्गत करीब 150 समाजसेवी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि स्थल मंदिर में एकत्र हुए, जहाँ से हस्ताक्षर अभियान की औपचारिक शुरुआत हुई। इस अवसर पर महामंडलेश्वर महंत रासबिहारी जी ने प्रथम हस्ताक्षर कर इस जन आंदोलन को गति प्रदान की।
अभियान के दौरान आलोक इंटरैक्ट क्लब के लगभग 30 सदस्यों ने शहर के विभिन्न बाजारों, कॉलोनियों और मोहल्लों में जाकर जनसमर्थन जुटाया और लोगों से हस्ताक्षर करवाए। अब तक 5000 से अधिक हस्ताक्षर अभियान के पक्ष में एकत्रित हो चुके हैं।
दोनों विधायकों ने दी सहमति
इस अवसर पर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा और शहरी विधायक ताराचंद जैन ने भी अभियान को पूर्ण समर्थन देते हुए आश्वासन दिया कि वे संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर पार्क के नामकरण और प्रतिमा स्थापना की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराने का प्रयास करेंगे।
समिति की प्रमुख मांगें
समिति के पदाधिकारियों कमलेन्द्र सिंह पंवार, निश्चय कुमावत किशन वाधवानी, संजीव भारद्वाज, अनिल पालीवाल शिव सिंह भूपेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्यों ने मांग की कि प्रशासन आगामी नवरात्रि में पार्क के नामकरण की औपचारिक घोषणा करे और राणा सांगा की प्रतिमा लगाने का निर्णय लेकर इसे जनता की भावनाओं के अनुरूप शीघ्र पूरा करे।
इसके साथ ही यह भी सुझाव दिया गया कि पार्क के वेटिंग रूम में राणा सांगा की वीरता और मेवाड़ की शौर्य गाथा पर आधारित स्थायी प्रदर्शनी लगाई जाए, ताकि आगंतुक और शहरवासी इस इतिहास से प्रेरणा ले सकें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत निश्चय कुमावट ने किया, जबकि अंत में आभार सह-संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने व्यक्त किया