उदयपुर । वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब कांग्रेस ने प्रदेश में बड़ा राजनीतिक अभियान छेड़ दिया है। पार्टी ने 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत कांग्रेस ने पांच लाख हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिन्हें राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा। यह प्रोग्राम राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि मतदाता सूची में गड़बड़ियों को उजागर करने में राहुल गांधी की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर स्तर पर इस लड़ाई को लड़ेगी ताकि कोई भी नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न हो।
शर्मा ने भाजपा और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा—
“मतदाता सूची में वोट चोरी लोकतंत्र पर सीधा हमला है। भाजपा सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतांत्रिक मूल्यों को तोड़ा जा रहा है, लेकिन कांग्रेस इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।”
शर्मा ने कहा कि यह आंदोलन केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए निर्णायक संघर्ष है।
शर्मा का कहना है कि जनता अब भाजपा के खिलाफ एक सुर में आवाज उठा रही है और राहुल गांधी के नेतृत्व में अपने वोट के अधिकार की रक्षा के लिए तैयार है।