’नीरजा मोदी स्कूल में जिला स्तरीय अंडर 14 रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित’

( 370 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 25 13:09

’नीरजा मोदी स्कूल में जिला स्तरीय अंडर 14 रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित’


उदयपुर। शिक्षा विभाग राजस्थान के निर्देशन में नीरजा मोदी स्कूल उदयपुर की मेजबानी में खेलगांव में 69 वंे जिला स्तरीय अंडर 14 रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में जिले के राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों के स्कैटरों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट में नन्हे खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए 500 मीटर डी रेस, 1000 मीटर रेस, वन लेप रोड रेस,  2000 मीटर रेस, क्वॉड और इनलाइन वर्ग मुकाबलो में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किये। चार दिवसीय टूर्नामेंट के पश्चात विजेताओ हेतु समापन समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, प्रशिक्षकों व प्रबंधन की मौजूदगी में सभी विजेताओं को पदक व ट्रॉफी प्रदान की गई ।
टूर्नामेंट में इनलाइन वर्ग में पुरुष वर्ग की चैंपियनशिप महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के दर्शन टॉक व महिला वर्ग मे रायन स्कूल की मायरा त्यागी के नाम रही इसी प्रकार कवाट्स वर्ग ताशी पुनेरा ने बाजी मारी।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सोजतिया ने सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की खिलाड़ी तभी जीत जाता है जब वह किसी प्रतियोगिता में भाग लेता है व जिन खिलाड़ियों को हम विजेता के रूप में घोषित करते हैं वह उस खेल में नए पैमानो को स्थापित करने वाला माना जाता है जो कि मानव स्वभाव के निरंतर आगे बढ़ाने की प्रकृति को दर्शाता है।
विद्यालय में स्केटिंग में कई खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं जिसके फलस्वरुप तथा इस टूर्नामेंट में नीरजा मोदी स्कूल की कारा जोशी ने 500 मीटर रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया तथा हाल ही में सीबीएसई द्वारा आयोजित वेस्ट जोन क्लस्टर टूर्नामेंट में  विदेह गुगरिया ने नेशनल लेवल के लिए क्वालीफाई किया है।
कार्यक्रम में संस्थान की निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा राज्य स्तर पर अपने जिले का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं दी साथ ही जिला स्तरीय टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए जिले के शारीरिक शिक्षा विभाग के पदाधिकारीयों, महाराणा प्रताप खेल गांव के प्रभारी अधिकारी व सभी प्रशिक्षकों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रदर्शित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.