महिला मंडल स्कूल के हाॅस्टल में क्राॅकरी भेंट

( 439 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 25 13:09

महिला मंडल स्कूल के हाॅस्टल में क्राॅकरी भेंट

उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अचीवर्स की ओर से आज मुखर्जी चैक स्थित महिला मंडल स्कूल एवं होस्टल में एक सराहनीय पहल के तहत वहंा बालिकाओं के लिये क्रॉकरी का वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष हिमांशु कौशल ने बताया कि क्लब संरक्षक रोटे.मधु सरीन के नेतृत्व में लता कर्णावट के सहयोग से 150 फुल प्लेट,50 क्वार्टर प्लेट, 30 सूप बाउल एवं 50 आॅप लाइनर प्रदान किये गये। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष हिमांशु कौशल, सचिव प्रमिला बहल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र बहल, अनुराधा बहल, चार्टर अध्यक्ष पंकज शर्मा, चार्टर सचिव अलकेश, डॉ. ज्योत्सना एवं डॉ. लोम का सहयोग रहा और कार्यक्रम के संयोजन खुशबू कौशल ने किया।  
कार्यक्रम में सभी क्लब सदस्यों ने वहंा मौजूद आदिवासी लड़कियों से बातचीत की एवं गृह विज्ञान की प्रयोगशाला ने सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त की।
अध्यक्ष हिमांशु कौशल ने कहा कि रोटरी क्लब अचीवर्स द्वारा भविष्य में और भी प्रभावशाली कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। सचिव प्रमिला बहल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के हर  वर्ग तक शिक्षा पहुंचे।
क्लब मेंटर मधु सरीन ने कहा कि यह पहल समाज के उन वर्गों के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो अक्सर उपेक्षित रह जाते हैं। रोटरी अचीवर्स भविष्य में भी इसी तरह की गतिविधियों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.