69वीं जिला स्तरीय स्कूल कराटे चैम्पियनशिप सम्पन्न

( 556 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 25 13:09

संघ ने 35 स्वर्ण सहित 90 पदक जीत इतिहास रचा

69वीं जिला स्तरीय स्कूल कराटे चैम्पियनशिप सम्पन्न


उदयपुर। शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 14 से 17 सितम्बर तक सेक्टर 14 स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता बड़े ही उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में उदयपुर जिला कराटे संघ के 121 खिलाड़ियों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया’ और जिले का नाम रोशन किया।
उदयपुर जिला कराटे संघ के सचिव संजू सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों ने अपने दमदार खेल से मैदान में धमक जमाई और कुल 90 पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इनमें 35 स्वर्ण, 25 रजतऔर 30 कांस्य पदक शामिल रहे। यह उपलब्धि खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम, अनुशासन और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। हर मुकाबले में खिलाड़ी अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए जी-जान से लड़े और दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं।
प्रतियोगिता से लौटने पर जब सभी विजेता खिलाड़ी ’उदयपुर कराटे संघ कार्यालय पहुंचे’ तो उनका भव्य स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों, फूलमालाओं और उत्साहपूर्ण नारों के साथ खिलाड़ियों का अभिनंदन हुआ। इस उपलब्धि पर उदयपुर के वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक डॉ विक्रम सेहगल ने हर्ष व्यक्त किया। संघ के पदाधिकारियों और अभिभावकों ने बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उदयपुर के खिलाड़ी भविष्य में राज्य और देश का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। इस अवसर पर किशन सोनवाल, पंकज चैधरी,आशीष शर्मा, नीलमणि पँवार, ललित वैरागी, गौरव कामरिया और हेमंत लोहार आदि उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.