उदयपुर / विश्व की सबसे बड़ी पार्टी एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव पर सेवा पखवाडे के तहत भारतीय जनता पार्टी शहर जिला की ओर से शहर के सभी मंडलों में सेवा के कई आयोजन किए गए। भाजपा राणा प्रतापमंडल की ओर से आयड़ स्थित प्राचीन बावड़ी की संासद मन्नालाल रावत, पूर्व विधायक एवं संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड, मंडल अध्यक्ष कन्हैया वैष्णव के सानिध्य मे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सफाई की और दो घंटे के परिश्रम के बाद बावड़ी निखर गई।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मनोहर चैधरी, हंसा माली, लवदेव बागडी, रमेश जैन, हेमंत बोहरा, डाॅ. जिनेन्द्र शास्त्री, सुनील जैन, किरण तातेड, महेश भावसार, तुलसी नागदा, नितिन चितौडा, भरत वैष्णव, गोपाल सालवी, आनंदी लाल चितौडा, शिवशंकर नागदा, बलवीर सिंह, जिज्ञासा गुर्जर, भुपेन्द्र जैन सहित कार्यकर्ताओं ने बावडी की सफाई अभियान का हिस्सा बने।