स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 स्वच्छता से प्रगति प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

( 463 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 25 05:09

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 स्वच्छता से प्रगति प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

श्रीगंगानगर। आयुक्त वीआईपी एवं जिला प्रभारी सचिव श्री सुरेश कुमार औला, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, जिला प्रमुख श्री दुला राम इंदलिया ने बुधवार को जिला परिषद परिसर से स्वच्छता से प्रगति प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गिरधर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रचार रथ के माध्यम से 18 सितम्बर को शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम, 19 सितम्बर को सामुदायिक स्वच्छता परिसर दिवस, 20 सितम्बर को प्लास्टिक मुक्ति दिवस, 23 सितम्बर को रिडयूस, रियूज, रिसाईकिल डे, 24 सितम्बर को घर-घर कचरा संग्रहण दिवस, 25 सितम्बर को एक दिन एक घंटा एक साथ काम का रहेगा, 26 सितम्बर को जलाशयों पर श्रमदान, 27 सितम्बर को तरल कचरा प्रबंधन दिवस, 29 सितम्बर को राजकीय कार्यालयों की साफ-सफाई, 1 अक्टूबर को स्वच्छ और हरित राजस्थान उत्सव तथा 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जायेगा, की जानकारी प्रदान की जायेगी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.