शहरी सेवा शिविर 2025 सरकार द्वारा नियमों में दी गई शिथिलता का लाभ लेंः प्रभारी सचिव

( 532 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 25 05:09

शहरी सेवा शिविर 2025 सरकार द्वारा नियमों में दी गई शिथिलता का लाभ लेंः प्रभारी सचिव

श्रीगंगानगर। शहरी सेवा शिविर अभियान 2025 के तहत आयुक्त वीआईपी एवं जिला प्रभारी सचिव श्री सुरेश कुमार औला ने बुधवार को नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 4 के सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को राहत पहुंचाने के लिये उनके घर के आसपास सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
श्री ओला ने कहा कि ग्रामीण व शहरी शिविरों के दौरान सरकार द्वारा आमजन को राहत देने के लिये दिशा-निर्देशों में शिथिलता प्रदान की जा रही है, जिसका लाभ आमजन को लेना चाहिए। अभियान के दौरान प्रभारी सचिव, जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी द्वारा पीएम आवास योजना एवं सीएम आवास योजना की राशि के चैक एवं आवासीय पट्टे लाभार्थियों को वितरित किये।
सेवा शिविर में भूखण्डों के पट्टे, सार्वजनिक शौचालय, पार्कों की साफ-सफाई, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवारा पशुओं को पकड़ना, स्ट्रीट लाईट मरम्मत व नई लगवाना, रैन बसेरा आदि सार्वजनिक स्थलों के रखरखाव का कार्य, लीज राशि पर छूट, उपविभाजन, पुर्नगठन में छूट, भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क में छूट, 69 ए के पट्टों के शुल्क में छूट, पुर्नग्रहण शुल्क में छूट का लाभ दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना में पात्र प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे, इस बात का ध्यान रखा जाये। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लिये नियमित मॉनिटरिंग करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहरी सेवा शिविर अभियान 2025 में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविर को गंभीरतापूर्वक लेकर अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निष्पादन किया जाये। उन्होंने कहा कि जहां भी शिविर आयोजित किये जा रहे है, वहां साफ-सफाई, रोड पेचवर्क के कार्य करवाये जाये।
गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित शहरी सेवा शिविर जनता की सेवा के लिये समर्पित है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना एवं सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को समय-समय पर सीधे ही उनके खाते में राशि हस्तांतरित हो रही है। शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन के द्वार पर जाकर समस्याओं का निस्तारण करना है। श्री बिहाणी ने कहा कि इस बार वर्षा के समय 250 एमएम बारिश हुई, लेकिन नगरपरिषद एवं नगर विकास न्यास व कार्मिकों की मेहनत से 24 घंटे में जल निकासी कर दी गई। शहरी वर्षा जल निकासी के लिये तीन बड़े टैंक बनाये गये हैं, जिससे आमजन के राहत मिलेगी।
शिविर में एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गिरधर, नगर विकास न्यास सचिव श्री अशोक असीजा, एसडीएम गंगानगर श्री नयन गोतम, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.