जैसलमेर। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं जिला प्रभारी सचिव, महेन्द्र सोनी ने बुधवार को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर अभियान 2025 के तहत ग्राम पंचायत डाबला में आयोजित सेवा शिविर का निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर प्रताप सिंह, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, सहायक कलक्टर रोहित वर्मा, जनप्रतिनिधि सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे इस दौरान उन्होंने शिविर स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सेवाओं की प्रगति, लाभार्थियों को मिले सेवाओं एवं योजनाओं के लाभ एवं सुव्यवस्थित क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया।
शिविर में निम्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा
- लाभार्थियों को शिविर में प्रमाण पत्र/पेंशन स्वीकृति/पट्टा वितरण
- किसानों द्वारा गिरदावरी ऐप पर की जा रही स्वयं प्रविष्टि
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में व्ज्च् सत्यापन की सुविधा
- पशुपालकों को मंगला पशु बीमा योजना की पॉलिसियों का वितरण
- चिकित्सा, शिक्षा, जलदाय, स्वच्छता, विद्युत सहित अन्य विभागों की सेवाओं की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनसुविधाओं में और सुधार व तेजी