जैसलमेर। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों तक कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत माडवा में बुधवार को आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
शिविर में सेवा से समाधान के उद्देश्य को साकार करते हुए विभिन्न विभागों ने मौके पर ही लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की।
स्वामित्व योजना के तहत लाभ
ग्राम माडवा निवासी महेन्द्रदान पुत्र आवड़दान को पंचायती राज विभाग की स्वामित्व योजना के तहत आवास भूखण्ड का पट्टा नवीनीकरण कर जिला प्रभारी सचिव महेन्द्र सोनी द्वारा शिविर स्थल पर ही प्रदान किया गया। इस नवीनीकरण से महेन्द्रदान को अब भविष्य में आवास, पेयजल, विद्युत कनेक्शन, जैसे सुविधाओं सहित राज्य की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा होगी।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन में राहत
ग्राम माडवा निवासी श्रीमती हूरो / जूसब