उदयपुर मुस्कान क्लब यूथ विजेटेड एग्जीक्यूटिव कमेटी मीटिंग आज ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट के इनारा रेस्टोरेंट मैं चीफ केयरटेकर डॉ श्रद्धा गट्टानी की अध्यक्षता व नितिन गट्टानी के मुख्य आथित्य मैं संपन्न हुई |
डॉक्टर श्रद्धा गट्टानी ने विगत मीटिंग के बाद आयोजित हुए सभी कार्यक्रमों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ जनों के लिए एक से एक उत्कृष्ट कार्यक्रम बनाना और उसे मूर्त रूप देना है | इसी कड़ी में आगामी शरद पूर्णिमा महोत्सव को पारम्परिक वैभव से मनाते हुए श्री विलास जान्हवे के निर्देशन में एक हास्य नाटक "सिरफिरों का घर" का मंचन होगा | उन्होंने आगामी स्थापना दिवस समारोह की रूप रेखा से भी सदन को अवगत कराया |
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की आज की मीटिंग में सर्वसम्मति से मुस्कान क्लब नवीन कार्यकारणी सदस्यों के नामों की घोषणा की गई व शपथ ग्रहण समारोह आगामी शनिवार को आयोजित होगा |