दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के प्रांगण में हुआ वृक्षारोपण का आयोजन

( 663 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 25 13:09

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के प्रांगण में हुआ वृक्षारोपण का आयोजन


उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम-02‘‘ अभियान के अंतर्गत वृहद् स्तर पर सामूहिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के सीबीएसई व कैंब्रिज दोनों शाखाओं के समस्त अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने विद्यालय के विशाल प्रांगण में विभिन्न किस्म के लगभग 100 से अधिक पौधों का रोपण कर हरी-भरी धरती व शुद्ध-स्वस्थ पर्यावरण का संकल्प लिया।
प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि राजस्थान सरकार तथा माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए संपूर्ण स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर पौधारोपण के अभियान को सफल बनाया। विद्यालय के छात्रावास के विद्यार्थी भी स्वेच्छापूर्वक इस अभियान का हिस्सा बने और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा ली। प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में अपनी सहर्ष उपस्थिति से सब का उत्साहवर्धन किया और सभी के सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में विकास के नाम पर पर्यावरण को जो हानि पहुँचाई जा रही है उसके लिए ऐसे अभियान चलाना वरदान के समान हैं। उन्होंने कहा कि डीपीएस सदैव ऐसे अभियानों का समर्थन करता है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.