श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हुआ

( 535 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 25 08:09

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हुआ

श्रीगंगानगर। अखिल भारतीय स्तर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के लिए स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम देश भर में आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में श्रीगंगानगर के रेलवे स्टेशन पर भी स्वच्छता पखवाड़े का आगाज करते हुए आज स्वच्छता शपथ, जागरूकता रैली एवं वर्कशॉप का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेलवे कर्मियों सहित स्काउट गाइड सहभागियों द्वारा स्टेशन पर कार्यक्रम कर स्वच्छता में जन सहभागिता का संदेश दिया गया। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कर्मचारी एवं यात्रियों द्वारा रेलवे स्टेशन एवं अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्वच्छता शपथ ली गई। इसी क्रम में जन जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। सभी कार्यक्रमों में कर्मचारियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्वच्छता के लिए सहयोग के स्वरूप को देखकर लग रहा था कि पूर्ण स्वच्छ भारत का सपना शीघ्र ही साकार होगा।
कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, सुविधा प्रबंधक कपिल भंबरी, सीनियर सेक्शन इंजी. फैलिराम मीना, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमार मीना, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक संजय पारीक, बुकिंग स्टाफ, चेकिंग स्टाफ, परिचालन स्टाफ, सफाई कर्मियों एवं उपस्थित यात्रियों ने बढ-चढ़कर भाग लिया। स्काउट की सीओ मोनिका यादव का विशेष सहयोग रहा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.